Haris rauf bowling
हारिस के सामने बेबस दिखे लिविंगस्टोन, फास्ट छोड़ो स्लोअर गेंद पर हो गए बोल्ड; देखें VIDEO
Haris Rauf Video: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। वह वेल्श फायर टीम का हिस्सा हैं और बीते गुरुवार (10 अगस्त) को उन्होंने बर्मिंघम फीनिक्स के बल्लेबाजों पर अपनी पेस का कहर बरपाया। यहां हारिस ने 2 बड़े विकेट झटके जिसके दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का भी शिकार किया। लिविंगस्टोन को हारिस ने क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, वैसे तो हारिस अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को डराकर आउट करते हैं लेकिन लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ उन्होंने एक अलग प्लान अपनाया। हारिस ने इस इंग्लिश खिलाड़ी को अपनी रफ्तार से नहीं बल्कि स्लोअर गेंद पर आउट किया। यह घटना बर्मिंघम की इनिंग की 86वीं गेंद पर घटी। हारिस ने अपनी पेस में मिश्रण करने के लिए ऑफ कटर बॉल डिलीवर की थी जिसके कारण लिविंगस्टोन जाल में फंस गए।