हरमनप्रीत कौर को आया भयंकर गुस्सा, स्मृति मंधाना के साथ मिलकर LADY UMPIRE से की जमकर बहस; देखें VIDEO
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। उन्हें न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 58 रनों से हराया है।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार (4 अक्टूबर) भारत का सामना न्यूजीलैंड के साथ हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके दौरान मैदान पर खूब बवाल भी देखने को मिला। भारत-न्यूजीलैंड मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी गुस्से में दिखी और उन्होंने अंपायर से काफी बहस की।
ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 13वें की आखिरी गेंद पर घटी। यहां दीप्ति शर्मा की बॉल पर अमेलिया केर दूसरा रन चुराने के समय रन आउट हो गई थी। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दिया था, हालांकि जब वो बाहर जा रही थी तब थर्ड अंपायर ने उन्हें रोका और बॉल को डेड कहकर वापस बैटिंग करने को कहा।
Trending
Harmanpreet and Smriti clearly unhappy after run out decision was overturned and Amelia Kerr was called back. #INDvsNZ #ICCT20WC2024 #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/1hZvP1Xy4T
— Mustafa Ismail (@MustiMachine) October 4, 2024
ये देखकर हरमनप्रीत कौर गुस्सा गई। उन्होंने अंपायर से जमकर बहस की, लेकिन अंपायर ने इसके बावजूद अपना फैसला नहीं बदला और अमेलिया केर को जीवनदान मिल गया। इसी बीच हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना बाउंड्री के पास भी थर्ड अंपायर से बहस करती नज़र आईं। हालांकि अंत तक भी इसका टीम इंडिया को फायदा नहीं मिला। इसी बीच मैदान पर आए फैंस भी अंपायर के फैसले से नाराज दिखे।
ये भी पढ़ें: AUS W vs SL W Dream11 Prediction: एलिसा हीली या चमारी अट्टापट्टू, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
— The Game Changer (@TheGame_26) October 4, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि थर्ड अंपायर ने इस घटना पर अमेलिया केर को नॉन आउट इसलिए दिया था क्योंकि जब कीवी खिलाड़ियों ने एक रन पूरा किया था तो दीप्ति शर्मा ने मैदानी अंपायर से अपना कैप वापसी ले लिया था। जब ऐसा होता है तो ओवर को खत्म माना जाता है, यही वजह है इसके बाद जब कीवी खिलाड़ियों ने रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया तो अंपायर ने उन्हें रन आउट नहीं दिया। इस घटना पर सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल देखने को मिला है।