यूं ही नहीं दीप्ति ने किया मांकडिंग, हरमनप्रीत ने बनाया था प्लान; देखें VIDEO
दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बैटर चार्लोट डीन को मांकडिंग करते हुए आउट किया था। इस पूरी घटना का प्लान हरमनप्रीत कौर ने बनाया था।
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वनडे में काफी बवाल मच गया। इस मैच को भारत ने 16 रनों से जीता, लेकिन इंग्लिश टीम का आखिरी विकेट यानि चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर दो खेमें बन चुके हैं, एक खेमा दीप्ति शर्मा की हरकत को शर्मनाक बता रहा है तो दूसरे का मानना है कि दीप्ति ने जो भी किया नियमों के अनुसार किया है इसलिए उनको गलत नहीं कहा जाना चाहिए। इसी बीच एक ओर वीडियो सामने आया है जिससे यह साफ हो गया है कि चार्लोट डीन को मांकडिंग करने का प्लान दीप्ति का नहीं बल्कि कप्तान हरमनप्रीत कौर का था।
कप्तान हरमन ने किया था इशारा : इस घटना के वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि दीप्ति शर्मा के गेंद फेंकने से पहले कप्तान हरमनप्रीत इशारों ही इशारों में अपनी गेंदबाज़ों को मांकडिंग करने को कहती हैं। कप्तान का इशारा मिलते ही दीप्ति शर्मा ने प्लान को अंजाम दिया और गेंद डिलिवर करने के दौरान नॉन स्ट्राइकर को क्रीज से बाहर निकलता देख गिल्लियां उड़ा दी। अपना मास्टर प्लान सफल होता देख हरमनप्रीत कौर के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है।
Trending
दीप्ति शर्मा की हो रही है आलोचना : बता दें कि दीप्ति शर्मा की मांकडिंग के बाद से इंग्लिश फैंस और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी गेंदबाज़ को घेरते नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दीप्ति शर्मा का नाम तेजी से ट्रेंड भी हुआ। सैम बिलिंग्स से लेकर जेम्स एंडरसन तक ने गेंदबाज़ की आलोचना की है।
Here's what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29
— (@StarkAditya_) September 24, 2022
भारत ने 3-0 से जीती सीरीज - तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की बुरी तरह से हराया है। बात करें अगर तीसरे मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारत ने दीप्ति शर्मा(68) और स्मृति मंधाना(50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 169 रन बनाए। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 153 रनों पर पूरी तरह सिमट गई।