वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए 43 रनों की पारी खेली। हरमन ने अपनी पारी के दौरान वेलोसिटी की हर गेंदबाज़ को अपनी पावर हिटिंग का कमाल दिखाया और खुब रन बटोरे। इसी बीच उन्होंने राधा यादव को भी नहीं बख्शा और स्पिनर के खिलाफ चौके-छक्कों की बरसात कर दी।
इस निर्णायक मुकाबले में हरमनप्रीत ने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए बल्लेबाज़ी के दौरान विपक्षी गेंदबाज़ों पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाया। कप्तान ने 29 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के जड़ते हुए 43 रनों की पारी खेली। इस दौरान हरमन का स्ट्राइकरेट लगभग 148 का रहा। ऐसे में जब उनका सामना राधा यादव से हुआ तब हरमन गेंदबाज़ पर हावी नज़र आई।
ये घटना सुपरनोवाज की पारी के 14वें ओवर की है। हरमनप्रीत को दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली थी और वह अपने चित- परिचित में बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी लय में दिख रही थी। हरमन ने राधा के खिलाफ भी आक्रमक अंदाज जारी रखा और ओवर की दूसरी ही गेंद पर घुटने पर बैठकर स्लॉग स्वीप करते हुए डीप मिड- विकेट की तरफ छक्का लगा दिया।