Advertisement

6,6,4: फाइनल में दिखा हमरनप्रीत शो, पावर हिटिंग के आगे बेबस नज़र आई गेंदबाज़; देखें VIDEO

हरमनप्रीत कौर अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी अंदाज के लिए जानी जाती है और वुमेंस टी20 चैलेंज के फाइनल मैच में भी उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी के दम पर मेला लूट लिया है।

Advertisement
Cricket Image for 6,6,4: फाइनल में दिखा हमरनप्रीत शो, पावर हिटिंग के आगे बेबस नज़र आई गेंदबाज़; देखे
Cricket Image for 6,6,4: फाइनल में दिखा हमरनप्रीत शो, पावर हिटिंग के आगे बेबस नज़र आई गेंदबाज़; देखे (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 28, 2022 • 09:31 PM

वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए 43 रनों की पारी खेली। हरमन ने अपनी पारी के दौरान वेलोसिटी की हर गेंदबाज़ को अपनी पावर हिटिंग का कमाल दिखाया और खुब रन बटोरे। इसी बीच उन्होंने राधा यादव को भी नहीं बख्शा और स्पिनर के खिलाफ चौके-छक्कों की बरसात कर दी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 28, 2022 • 09:31 PM

इस निर्णायक मुकाबले में हरमनप्रीत ने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए बल्लेबाज़ी के दौरान विपक्षी गेंदबाज़ों पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाया। कप्तान ने 29 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के जड़ते हुए 43 रनों की पारी खेली। इस दौरान हरमन का स्ट्राइकरेट लगभग 148 का रहा। ऐसे में जब उनका सामना राधा यादव से हुआ तब हरमन गेंदबाज़ पर हावी नज़र आई। 

Trending

ये घटना सुपरनोवाज की पारी के 14वें ओवर की है। हरमनप्रीत को दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली थी और वह अपने चित- परिचित में बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी लय में दिख रही थी। हरमन ने राधा के खिलाफ भी आक्रमक अंदाज जारी रखा और ओवर की दूसरी ही गेंद पर घुटने पर बैठकर स्लॉग स्वीप करते हुए डीप मिड- विकेट की तरफ छक्का लगा दिया।

इसके बाद राधा ने अपनी बॉलिंग साइड चेंज करने का फैसला किया और राउंड द विकेट गेंदबाज़ी करने आई। लेकिन इससे भी हरमन को कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने एक बार फिर अपना पावर शो दिखाते हुए लॉग ऑन की तरफ पूरे छह रन बटोर लिए। इसके बाद एक बार फिर राधा की गेंद पर हरमन ने स्लॉग स्वीप निकाला और चौका लूट लिया। कौर के विस्फोटक अंदाज के आगे राधा यादव बेबस नज़र आई और उन्होंने पूरे 18 रन लूटा दिए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि सुपरनोवाज ने अपने कोटे के 20 ओवरों में वेलोसिटी के खिलाफ 165 रन बनाए है। सुपरनोवाज के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। वहीं वेलोसिटी के लिए केट क्रॉस, दीप्ति शर्मा और सिमरन ने 2-2 विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने के लिए वेलोसिटी को 166 रन बनाने होंगे।

Advertisement

Advertisement