Harmanpreet Kaur Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने बीते रविवार, 02 नवंबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के फाइनल में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W Final) के खिलाफ 299 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 52 रनों से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि ये टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भांगड़ा करते हुए आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) से ट्रॉफी लेने गईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद जब कैप्टन कौर स्टेज पर टूर्नामेंट की ट्रॉफी रिसीव करने चढ़ी तो उन्होंने वहां भांगड़ा करना शुरू कर दिया। हरमनप्रीत कौर इतना खुश और उत्साहित थी कि वो भांगड़ा करते हुए ही आईसीसी चेयरमैन जय शाह के पास पहुंची और उनसे ये ट्रॉफी ली।
जान लें कि इसी बीच उन्होंने जय शाह के लिए आदर भी दिखाया और उनके पैर भी छुए, लेकिन इस दौरान जय शाह ने भी कैप्टन कौर के सम्मान में उन्हें ऐसा करने से रोका और वो उन्हें खुशी से ट्रॉफी सौंपकर स्टेज से नीचे उतर गए। इसके बाद पूरी टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेकर जश्न मनाया।