Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (AUS vs ENG 3rh Test) एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां खेल के तीसरे दिन मेजबान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शानदार शतक जड़ा। गौरतलब है कि इसी बीच ट्रेविस हेड को किस्मत का भी खूब साथ मिला और इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 99 रनों के स्कोर पर उनका कैच टपका दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 51वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने तेज तर्रार कट शॉट खेला और गली की पॉजिशन पर तैनात इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक की तरफ कैच दे दिया। यहां हेड से बड़ी गलती हो चुकी थी, लेकिन आज किस्मत उन पर ऐसी मेहरबान थी कि हैरी ब्रूक ये कैच लपक ही नहीं पाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को सेंचुरी पूरी करने के लिए बड़ा जीवनदान मिल गया।
हैरी ब्रूक ने जब ट्रेविस हेड का कैच टपकाया तब वो 99 रनों के स्कोर पर थे और इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने जो रूट की गेंद पर एक शानदार चौका ठोककर अपना शतक पूरा किया। cricket.com.au ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडिया साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बता दें कि खबर लिखे जाने तक वो 190 गेंद खेलकर नाबाद 136 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े हैं।