श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले के मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हसन अली को 89वें ओवर में पहली सफलता मिली, जिसके बाद हसन अली अपनी खुशी को छिपा नहीं सके और जोर-जोर से चीखकर अपनी इनिंग के पहले विकेट को सेलिब्रेट करते कैमरे में कैद हुए।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका की दूसरी इनिंग में अपनी टीम के स्पिनरों को अटैक पर लगाया। मोहम्मद नवाज, आगा सलमान और यासिर शाह की तिगड़ी ने टीम के लिए आधे से भी ज्यादा ओवर फेंके। इसी बीच हसन अली अपने कोटे का 7वां ओवर श्रीलंका की पारी के 89वें ओवर में करने आए।
हसन अली को पूरे दिन ही गेंदबाज़ी करने का काफी कम मौका मिला था। ऐसे में अपने कोटे के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब हसन अली ने महीश थीक्षना का विकेट चटकाया तब वह अपनी भावनाओं को कंट्रोल करने में नाकामियाब रहे और जोर-जोर से हल्ला करते हुए सेलिब्रेट करने लगे। यही कारण है अब हसन का वीडियो वायरल हो रहा है।
Finally Pakistan got The Break Through #HasanAli did his Job deliberately #PAKvSL #SLvsPAK #PAKvsSL #SLvPAK #YasirShah #NaseemShah pic.twitter.com/iQkfAhSmWH
— Tabish Mir (@TabishMir_) July 18, 2022