बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने स्टंप्स की जगह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ को बॉल दे मारी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये मज़ेदार घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 69वें ओवर में घटी। मैदान पर डेन पीड्ट और कैइल वेरेन्ने की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं बांग्लादेश के लिए ये ओवर हसन महमूद करने आए थे। इसी बीच हसन ने ओवर की आखिरी गेंद एक लो फुट टॉस फेंकी जिस पर पीड्ट ने एक सीधा शॉट खेल दिया।
बल्लेबाज़ के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा गेंदबाज़ के पास गई जहां उन्होंने बॉल पर हाथ लगा दिया। इसके बाद वो सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप से जा टकराई। इसी बीच अचानक से पीड्ट ने रन चुराने के लिए दौड़ना शुरू कर दिया। हालांकि यहां उन्हें साथी खिलाड़ी कैइल वेरेन्ने से साथ नहीं मिला जिस वजह से उन्हें आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा।
Direct hit to the:
— FanCode (@FanCode) October 22, 2024
Stumps
Batter
A comedy of errors during #BANvSAonFanCode pic.twitter.com/yiuIaalQa1