Harry Brook And Mohammed Siraj Fight Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs IND 1st Test) हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है जहां तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) और टीम इंडिया के गन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पूरा ड्रामा इंग्लैंड की पहली इनिंग के 84वें ओवर में देखने को मिला। यहां मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से हैरी ब्रूक को चकमा देकर परेशान किया था जिसके बाद वो इंग्लिश बैटर को घूरते नज़र आए। बस इतना ही था कि इन दोनों के बीच बवाल शुरू हो गया और उन्होंने एक-दूसरे को तीखे शब्द कहने शुरू कर दिए।
स्पार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस भिड़ंत के बाद जब अगले ओवर में मोहम्मद सिराज और हैरी ब्रूक आमने- सामने आए तो इंग्लिश बैटर ने सिराज का बुरा हाल कर दिया और उनके ओवर से 1 छक्का और 2 चौके समेत पूरे 18 रन बटोर लिए।
Tensions rising in the middle!#MohammedSiraj and #HarryBrook in a fiery exchange as the heat is on at Headingley! #ENGvIND 1st Test Day 3 LIVE NOW Streaming on JioHotstar https://t.co/SIJ5ri9fiC pic.twitter.com/nKZTSeFZt1
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2025