इमर्जिंग एशिया कप 2023 का सेमीफाइनल इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच शुक्रवार (21 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था जिसे यश धुल की कप्तानी में इंडिया ए ने 51 रनों के बड़े अंतर से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस सेमीफाइनल मैच में युवा भारतीय टीम बांग्लादेश पर पूरी तरह भारी नजर आई। टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन तो दिखाया ही दिखाया वहीं इसी बीच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को एग्रेशन दिखाने का भी मौका नहीं छोड़ा।
जी हां, सेमीफाइनल मैच के दौरान मैदान पर भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के सभी गर्मा-गर्मी भी देखने को मिली। दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की इनिंग 26वें ओवर के दौरान घटी। मैदान पर सौम्या सरकार और महमूदुल हसन जॉय बल्लेबाज़ी कर रही थी। इंडियन टीम के लिए यह ओवर करने आए थे युवराज हिंस डोडिया। युवराज ने ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्या सरकार को फंसाया।
India vs Bangladesh - never short of some heat
— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
.
.#EmergingAsiaCup2023 #INDAvBANA pic.twitter.com/xxnMx8Arez
यह गेंद बांग्लादेशी खिलाड़ी के बैट से टकराकर स्लिप की तरफ गई जहां निकित जोस ने डाइव करके एक शानदार कैच पकड़ा। सौम्या सरकार एक अनुभवी बल्लेबाज हैं जिस वजह से भारतीय टीम यह विकेट हासिल करके काफी खुश हुई और इसी बीच हर्षित राणा ने आक्रमक अंदाज में जश्न मनाया। हर्षित का यह अंदाज सौम्या सरकार को पसंद नहीं आया जिसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई की मामले को सुलझाने के लिए खिलाड़ियों और अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा। इसी बीच साईं सुदर्शन भी मामले को खत्म करने की कोशिश करते नज़र आए। उन्होंने सौम्या सरकार के सामने हाथ जोड़े और उन्हें वापस जाने को कहा। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।