Advertisement

PSL में फिर हुआ बवाल, अब मैदान पर ही भिड़ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद और शादाब खान

PSL 2024 के एक मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी शान मसूद और शादाब खान आपस में ही भिड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 08, 2024 • 12:09 PM
PSL में फिर हुआ बवाल, अब मैदान पर ही भिड़ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद और शादाब खान
PSL में फिर हुआ बवाल, अब मैदान पर ही भिड़ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद और शादाब खान (Fight between Shan Masood and Shadab Khan)
Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में आए दिन कोई ना कोई बवाल देखने को मिल रहा है और ऐसा ही बीते गुरुवार (7 मार्च) को भी देखने को मिला। ये मैच कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था जिसके दौरान मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) और शादाब खान (Shadab Khan) आपस में ही भिड़ गए।

शादाब पर भड़के शान मसूद

Trending


ये घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर शादाब और आगा सलमान बैटिंग कर रहे थे। कराची के लिए ये ओवर मोहम्मद नवाज कर रहे थे। नवाज की चौथी गेंद आगा सलमान को चमका देकर पैर से टकराते हुए निकल गई थी।

यहां अंपायर ने थोड़ा समय लिया और फिर गेंद को वॉइड बॉल करार दे दिया। ये देखकर शान मसूद हैरान रह गए। उन्होंने अंपायर से लंबी बातचीत की और रिव्यू लेने का फैसला किया। शादाब खान इससे खुश नहीं थे क्योंकि इस सब में काफी समय लगा और उनके हिसाब से रिव्यू लेने का समय पूरा हो चुका था।

शादाब ने भी अंपायर से अपनी बात कहने की कोशिश की और इसी बीच शान भड़क गए। उन्होंने शादाब खान को दूर जाने को कहा और भयंकर गुस्से में नज़र आए। यही वजह है अब शान मसूद की हरकत पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि शान मसूद का प्रदर्शन भी पीएसएल में कुछ खास नहीं रहा है जिस वजह से भी फैंस उन पर भड़के हुए हैं।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि जब इस घटना का रिव्यू देखा गया तो ये साफ हो गया था कि ये गेंद बल्लेबाज़ के पैर से टकराया था जिस वजह से अंत में अंपायर को भी अपना फैसला बदलना पड़ा और ये गेंद वॉइड नहीं रही। बात करें अगर मैच की तो कराची किंग्स ने 20 ओवर में 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में इस्लामादाब ने 18.4 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत अपने नाम कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement