PSL में फिर हुआ बवाल, अब मैदान पर ही भिड़ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद और शादाब खान (Fight between Shan Masood and Shadab Khan)
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में आए दिन कोई ना कोई बवाल देखने को मिल रहा है और ऐसा ही बीते गुरुवार (7 मार्च) को भी देखने को मिला। ये मैच कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था जिसके दौरान मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) और शादाब खान (Shadab Khan) आपस में ही भिड़ गए।
शादाब पर भड़के शान मसूद
ये घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर शादाब और आगा सलमान बैटिंग कर रहे थे। कराची के लिए ये ओवर मोहम्मद नवाज कर रहे थे। नवाज की चौथी गेंद आगा सलमान को चमका देकर पैर से टकराते हुए निकल गई थी।