Advertisement

BBL में दिखा 'महा-मॉन्स्टर सिक्स', जिम्बाब्वे में जन्मे खिलाड़ी ने 121 मीटर दूर पहुंचाई गेंद; देखें VIDEO

हिल्टन कार्टराईट ने BBL के मुकाबले में महा-मॉन्स्टर 121 मीटर लंबा छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
BBL में दिखा 'महा-मॉन्स्टर सिक्स', जिम्बाब्वे में जन्मे खिलाड़ी ने 121 मीटर दूर पहुंचाई गेंद; देखें
BBL में दिखा 'महा-मॉन्स्टर सिक्स', जिम्बाब्वे में जन्मे खिलाड़ी ने 121 मीटर दूर पहुंचाई गेंद; देखें (Hilton Cartwright 121 Metre Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 05, 2025 • 11:31 AM

Hilton Cartwright 121 Metre Six Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच बीते शनिवार, 4 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें आखिरी ओवर में स्टार्स की टीम ने टारगेट हासिल कर 5 विकेट से जीत प्राप्त की। इसी बीच जिम्बाब्वे में जन्मे एक खिलाड़ी ने भयंकर 121 मीटर का छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 05, 2025 • 11:31 AM

जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिल्टन कार्टराईट की। 32 वर्षीय कार्टराईट बीबीएल का मौजूदा सीजन मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं और यहां उन्होंने बीते शनिवार 12 बॉल पर नाबाद 24 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी बीच स्टार्स की इनिंग के आखिरी ओवर में कार्टराईट ने टॉम रोजर्स की तीसरी बॉल पर एक महा-मॉन्स्टर छक्का मारा और गेंद को बाउंड्री पार 121 मीटर दूर पहुंचा दिया।

Trending

कार्टराईट का ये छक्का इतना लंबा था कि मैच में कॉमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए, वहीं दूसरी तरफ मुकाबला इन्जॉय करने आए फैंस भी खुशी से झूम उठे। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे में जन्मे कार्टराईट का ये छक्का युवराज सिंह के करियर बेस्ट सिक्स यानी 119 मीटर लंबे छक्के से भी बड़ा है।

उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ (120 मीटर लंबा छक्का) को भी पीछे छोड़ दिया है। ये भी जान लीजिए कि सबसे बड़ा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के नाम है जिन्होंने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 153 मीटर लंबा छक्का मारा था।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर बिग बैश लीग के मुकाबले की तो यहां मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए। रेनेगेड्स के लिए जैकब बेथेल (49) और जोनाथन वेल्स (45) ने सबसे बड़ी पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद मेलबर्न स्टार्स के लिए बेन डकेट (67) और मार्कस स्टोइनिस (48) ने धमाका किया। जिसके बाद आखिरी में ग्लेन मैक्सवेल (10 बॉल पर 20 रन) और हिल्टन कार्टराईट (12 बॉल पर 24) ने कैमियो पारी खेलकर टीम को जीत दिलवाई।

Advertisement

Advertisement