Hilton cartwright six
BBL में दिखा 'महा-मॉन्स्टर सिक्स', जिम्बाब्वे में जन्मे खिलाड़ी ने 121 मीटर दूर पहुंचाई गेंद; देखें VIDEO
Hilton Cartwright 121 Metre Six Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच बीते शनिवार, 4 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें आखिरी ओवर में स्टार्स की टीम ने टारगेट हासिल कर 5 विकेट से जीत प्राप्त की। इसी बीच जिम्बाब्वे में जन्मे एक खिलाड़ी ने भयंकर 121 मीटर का छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिल्टन कार्टराईट की। 32 वर्षीय कार्टराईट बीबीएल का मौजूदा सीजन मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं और यहां उन्होंने बीते शनिवार 12 बॉल पर नाबाद 24 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसी बीच स्टार्स की इनिंग के आखिरी ओवर में कार्टराईट ने टॉम रोजर्स की तीसरी बॉल पर एक महा-मॉन्स्टर छक्का मारा और गेंद को बाउंड्री पार 121 मीटर दूर पहुंचा दिया।
Related Cricket News on Hilton cartwright six
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56