Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन कंगारू टीम की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो बॉउंड्री के पास मिस-फील्डिंग करते नज़र आए, जिसके बाद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर उनकी हौसला अफजाई करते कैमरे में कैद हो गए।
दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान घटी, जब मिचेल स्टार्क ने बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो की तरफ को शॉट खेला। मिचेल स्टार्क के इस शॉट को बेयरस्टो सही तरीके से देख नहीं पाए, जिस वजह से वो बॉल उनके आस-पास से ही निकल गई।
बेयरस्टो की इस खराब फील्डिंग से इंग्लिश कैप्टन जो रूट और खुद बेयरस्टो खासे निराश नज़र आए, लेकिन इसी दौरान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उनके पूर्व साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने उनकी ताली बजाते हुए हौसला अफजाई की। जिसके बाद उनका ये वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bairstow had a bit of trouble picking up the ball... and former Sunrisers teammate David Warner made sure to congratulate him on his next successful attempt! #Ashes pic.twitter.com/sIFtSXL3UY
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2022