Laura Wolvaardt Catch Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का सातवां मुकाबला सोमवार, 06 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ-W vs SA-W ODI) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जो कि पूरे टूर्नामेंट का भी सबसे बेमिसाल कैच साबित हो सकता है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, लौरा वोलवार्ड का ये कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के 47वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा करने आईं थी जिनकी पांचवीं गेंद पर लेया ताहुहु ने एक लॉफ्टेड ड्राइव खेला।
जान लें कि यहां लेहा ताहुहु गेंद को अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाईं थी जिस वज़ह से वो गेंद सीधा कवर की तरफ तैनात खिलाड़ी लौरा वोलवार्ड की तरफ गईं। यहां पर ही साउथ अफ्रीकी कप्तान का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपनी दाईं और छलांग लगाकर हवा में ही एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो कि फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।