Iftikhar Ahmed No Look Shot: पाकिस्तानी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर उनकी किस्मत ने उन्हें धोखा दिया है। इफ्तिखार पाकिस्तान टीम के पावर हिटर कहे जाते हैं, लेकिन बीते समय में उनके बैट से रन बिल्कुल भी नहीं निकले हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग (Global T20 Canada) के दूसरे मैच में भी वो रन बनाने में नाकाम रहे और पूरी तरह फेल हुए। इसी बीच वो नो लुक शॉट मारने की नाकाम कोशिश करते हुए अपना विकेट खो बैठे।
स्वैग से मारा शॉट और हो गए कैच आउट
ये मुकाबला 26 जुलाई को मॉन्ट्रियल टाइगर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान ये घटना घटी। बांग्ला टाइटर्स की इनिंग के 18वें ओवर में जहूर खान की तीसरी बॉल पर इफ्तिखार ने स्वैग से नो लुक शॉट मारा था। बैट का बॉल से संपर्क होने के बाद इफ्तिखार को ये पूरा विश्वास था कि ये बॉल सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर गिरेगी। लेकिन यहां एंटी क्लाइमेक्स देखने को मिला और बाउंड्री पर दिलप्रीत बाजवा ने एक आसान कैच पकड़ लिया।
This Time No Look Shot and Out by Iftikhar Ahmed .....
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) July 26, 2024
Yeh No LOOK Shot k chakro main q parny lag gaye hain #IftiMania #IftikharAhmad #GT20Canadapic.twitter.com/PyK6TqTWqs