AFG vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पेस हमेशा से ही विपक्षी खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर अक्सर अपनी कानों के पास सिटी बजाती बाउंसर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को घायल किया करते थे और अब ऐसा ही पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ इहसानुल्लाह भी करते नज़र आए हैं। दरअसल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इहसानुल्लाह ने अपनी खतरनाक बाउंसर से अफगानी खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान को घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा।
यह घटना अफगानी इनिंग के 11वें ओवर में घटी। इहसानुल्लाह अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे। नजीबुल्लाह स्ट्राइक पर थे और अपनी पारी की पहली गेंद खेल रहे थे। यहां पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने बाउंसर से बल्लेबाज़ का स्वागत किया। इहसानुल्लाह ने गेंद को पिच पर जोर से पटका जिसके बाद यह गेंद तेज रफ्तार से बल्लेबाज़ की तरफ पहुंची।
Land of Pacers!#PakvsAfg #Ihsanullah pic.twitter.com/Ug0za5O5Sg
— Cricket insect (@000insect) March 27, 2023
इहसानुल्लाह ने यह गेंद बल्लेबाज़ की शरीर की लाइन पर डिलीवर की थी जिस वजह से नजीबुल्लाह बॉल को पिक नहीं कर सके। इसी बीच बॉल सीधा बल्लेबाज़ के चेहरे से टकराई। नजीबुल्लाह बुरी तरह दर्द में दिखे और उनके चेहरे से खून भी निकला जिसके बाद फीजियो ने उन्हें चेक किया और फिर उन्हें इंजर्ड होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
What a gesture of Ihsanullah towards Najibullah Zadran. Sportsman spirit .#PakvsAfghanistan #PakvsAfg pic.twitter.com/ZgsA7SeDSf
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) March 28, 2023