पाकिस्तान के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग के कारण हमेशा से ही काफी आलोचना हुई है और एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी की खराब फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का आगाज़ हो चुका है जिसमें पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने एक बेहद ही आसान कैच टपकाया।
ये घटना टूर्नामेंट के पहले मुकाबला में घटी जो कि 29 अगस्त, को एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया था। एसकेएन पैट्रियट्स के लिए मैदान पर डोमिनिक ड्रेक बैटिंग कर रहे थे। वहीं बारबुडा फाल्कन्स के लिए ये ओवर (15वां ओवर) क्रिस ग्रीन करने आए थे।
यहां क्रिस ग्रीन की दूसरी गेंद पर डोमिनिक ड्रेक ने एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वो गलती कर बैठे। ये बॉल सीधा बल्लेबाज़ के बैट के ऐज पर लगी और हवा में काफी ऊंची चली गई। अब बॉल हवा में थी और इमाद वसीम के पास एक आसान कैच लपकने का मौका था। ऐसे में वो दौड़ते हुए बॉल के नीचे आए, लेकिन जब बॉल पकड़ने का समय आया तब वो उसे हाथ से गिरा बैठे। ऐसा आसान कैच गिरता देख गेंदबाज़ क्रिस ग्रीन के भी होश उड़ गए थे। उनके रिएक्शन से ये झलक रहा था कि वो इमाद वसीम की खराब फील्डिंग से कितने निराश हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) August 30, 2024