हाल ही में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिफ ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट (World Championship of Legends 2024) खेला गया था जिसके फाइनल में इंडिया चैंपियंस (India Champions) ने पाकिस्तान चैंपियंस (Pakistan Champions) को 5 विकेट से मात देकर विजेता की ट्रॉफी जीती। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान एक पाकिस्तान दिव्यांग फैन को एक खास तोहफा देते नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इरफान पठान पाकिस्तान से आए दिव्यांग फैन से ये वादा कर चुके थे कि वो मैच खत्म होने के बाद उन्हें अपना कैप गिफ्ट के तौर पर देंगे। यही वजह थी इरफान ने इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया फाइनल समाप्त होने के बाद सबसे पहले अपने स्पेशल फैन के साथ किया अपना वादा निभाया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान पाकिस्तानी फैन के लिए एक कैप लेकर आते हैं और फिर उसे खुद दिव्यांग फैन को पहनाते भी हैं। इतना ही नहीं, यहां इरफान ने ये कैप अपने फैन को पहनाने के बाद उस पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इरफान पठान ने कहा, 'देखा मैंने कहा था ना कि तेरे लिए कैप लेकर आऊंगा। पहनेगा ना अब कैप, मैं पहना दूं।'
Irfan Pathan gifted his Cap to a special Pakistan's fan during the WCL Final.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 15, 2024
- Such a beautiful gesture by Irfan Pathan. pic.twitter.com/owBN8G5Fe8