देखिए CSK टीम आईपीएल में क्यों है इतनी कामयाब, इरफान पठान ने किया खुलासा
3 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ होना है। उससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे इरफान पठान ने सीएसके टीम के कप्तान धोनी और मुंबई इंडियंस टीम
3 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ होना है। उससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे इरफान पठान ने सीएसके टीम के कप्तान धोनी और मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपनी राय रखी।
यूसी क्रिकेट के द्वारा प्रकाशित वीडियो में इरफान पठान ने धोनी की कप्तानी की तारीफ की है और कहा है कि जिस तरह से धोनी कप्तानी करते हैं वो काबिलो तारीफ है। धोनी स्पिन गेंदबाजों पर विश्वास रखकर विरोधी टीम को पटखनी देने के बारे में सोचते हैं।
Trending
इरफान पठान ने सीएसके टीम के ऑनर एन श्रीनिवासन की भी इस वीडियो में तारीफ की है और कहा कि एन श्रीनिवासन जो पहले से ही क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और ऐसे में उन्हें पता है कि कैसे किसी टीम को चलाया जाता है वो बखुबी जानते हैं। एन श्रीनिवासन ने धोनी को पूरी छूट दे रखी है।
इसके साथ - साथ रोहित शर्मा को लेकर इरफान पठान ने कहा कि रोहित अपने तेज गेंदबाजों पर विश्वास करते हैं और मैच के दौरान उन्हें खुद की रणनीति का इस्तमाल करने की पूरी छूट देते हैं।