ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से अंजान थे Ishan Kishan, खबर सुनकर उड़ा चेहरे का रंग; देखें VIDEO
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था। अब वह खतरे से बाहर हैं।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार (30 दिसंबर) को एक्सीडेंट हो गया था। यह खबर सुनकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान परेशान था, हालांकि राहत की बात यह है कि खतरनाक एक्सीडेंट के बावजूद ऋषभ पंत अब खतरे से बाहर हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंत के साथी खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) यह खबर सुनकर हक्के बक्के नज़र आए हैं।
दरअसल, ईशान किशन रणजी मैच खेल रहे थे। इसी बीच कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाने पहुंचे। ईशान फैंस के पास गए और तभी उन्हें ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बार में पता चला। फैंस ने युवा खिलाड़ी को बताया कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है। यह सुनकर ईशान पूरी तरह दंग रह गए और उनके मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकला, 'क्या...'
Trending
When Ishan kishan came to meet fans during the drinks break,he was so generous&humble. See his reaction on knowing rishabh pants's car accident. #keenanstadium #jhvsser @ishankishan51 @BCCI @RishabhPant17 @nistula @akhileshsharma1 pic.twitter.com/3uNLnEDRiX
— Avishkar (@twstopsfreespch) December 30, 2022
ईशान ने किया ट्वीट: 24 वर्षीय ईशान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऋषभ पंत के लिए ट्वीट किया है। ईशान ने लिखा, 'आपके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं ऋषभ पंत। मेरे भाई मजबूत वापसी करना जैसे आपनी हमेशा की है। आपके बारे में सोच रहा हूं।'
Praying for you to recover soon @RishabhPant17 Get well soon and come back stronger like you always have my brothe Thinking about you.
— Ishan Kishan (@ishankishan51) December 30, 2022
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 की सुबह दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे और तभी ये भयानक हादसा हो गया। उनकी कार नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गई थी। पंत को लगी गंभीर चोटों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें लगभग 6 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। दुर्घटना के बाद अब पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।