Ishan Kishan Viral Video: 27 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) की दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में बतौर कैप्टन झारखंड (Jharkhand) को चैंपियन बनाने के बाद सीधा उनका सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की स्क्वाड में हो गया है। यही वज़ह है बीते समय में ईशान सुर्खियों में रहे हैं और इसी बीच अब उनका एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस नए वायरल वीडियो में ईशान किशन कई सारे नन्हें फैंस से घिरे हुए हैं, जो कि भविष्य में बड़ा क्रिकेटर बनने का सपना सजा रहे हैं। इन्हीं नन्हें फैंस से मिलते हुए ईशान, उनका दिल तोड़ देते हैं और बार-बार ऑटोग्राफ मांगने पर भी उनकी इच्छा पूरी नहीं करते। हालांकि इसके पीछे एक बड़ा कारण है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि ईशान किशन का ये वीडियो एक क्रिकेट अकेडमी का है जहां वो युवा खिलाड़ियों से मिलने और उनका हौंसला बढ़ाने गए थे। इसी बीच छोटे-छोटे फैंस ने उन्हें घेर लिया और ऑटोग्राफ की मांग करने लगे। यहां पर ईशान ने उन सभी को समझाया कि ऑटोग्राफ लेने से कुछ नहीं होगा और उन्हें इस समय पर अपने खेल को निखारने में ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने इन नन्हें फैंस को सफलता का गुरु मंत्र भी दिया।