मांकडिंग से बौखलाया बल्लेबाज़, कैमरे में दिखा-दिखाकर की शर्मनाक हरकत; देखें VIDEO
मांकडिंग आउट होने वाला कोई भी बल्लेबाज़ खुश नहीं होता, ऐसा एक बार फिर देखने को मिला है। यह वीडियो तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2022) के एक मैच से जुड़ा है।
क्रिकेट के गेम में एक गेंदबाज़ विपक्षी बल्लेबाज़ों को कई तरीकों से आउट कर सकता है। इन्हीं कई तरीकों में से एक हैं मांकडिंग। भारत में आईपीएल 2022 के बाद अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जा रहा है, जिसके एक मुकाबले के दौरान नेल्लई रॉयल किंग्स के ऑल राउंडर बाबा अपरजीत ने चेपॉक सुपर गिलिस के बल्लेबाज नारायण जगदीशन को मांकडिंग आउट किया। इस तरह आउट होने के बाद जगदीशन बौखलाएं नज़र आए और उन्होंने पवेलियन लौटते समय काफी शर्मनाक हरकत की।
दरअसल, यह घटना चेपॉक सुपर गिलिस और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले की है। चेपॉक की पारी के दौरान कप्तान कौशिक गांधी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन गेंदबाज़ अपरजीत ने बॉलिंग करते हुए नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े नारायण जगदीशन को क्रीज से बाहर निकलता देख मांकडिंग आउट कर दिया। इस तरह आउट होने के बाद बल्लेबाज़ ने अपना आपा खो दिया।
Trending
नारायण जगदीशन अपना विकेट गंवाने के बाद गुस्से से लाल हो गए और वापस लौटते हुए उन्होंने शर्मनाक हरकत करना शुरू कर दी। इस बल्लेबाज़ ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कैमरे को अपना मिडिल फिंगर दिखाया। बता दें कि जगदीशन द्वारा किया गया इशारा काफी बुरा माना जाता है, जिस वज़ह से उनकी हरकत को देख सभी हैरान रह गए। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
@Jagadeesan_200 @aparajithbaba senior players of tn pic.twitter.com/C9orMqRPL3
— Jayaselvaa ᅠ (@jayaselvaa1) June 23, 2022
बता दें कि इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपने कोटे के 20 ओवर में 184 रन बनाए थे, जिसके बाद मैच के रिजल्ट के लिए सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में चेपॉक सुपर गिलिस ने 9 रन बनाए जिसके बाद टारगेट को चेज करते हुए रॉयल ने 1 बॉल रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया।