Advertisement

Jake Fraser-McGurk ने की Delhi Capitals के गेंदबाज़ों की बुरी सुताई, नेट्स में जमकर ठोके चौके-छक्के; देखें VIDEO

DC के 22 वर्षीय यंग बैटर जेक फ्रेजर मैक्गर्क का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों की बुरी तरह सुताई करते नज़र आए हैं।

Advertisement
Jake Fraser-McGurk ने की Delhi Capitals के गेंदबाज़ों की बुरी सुताई, नेट्स में ठोके चौके-छक्के; देखे
Jake Fraser-McGurk ने की Delhi Capitals के गेंदबाज़ों की बुरी सुताई, नेट्स में ठोके चौके-छक्के; देखे (Jake Fraser McGurk)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 22, 2025 • 10:23 AM

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना पहला मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेलेगी। गौरतलब है कि इस रोमांचक मैच से पहले DC के 22 वर्षीय यंग बैटर जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser McGurk) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों की बुरी तरह सुताई करते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 22, 2025 • 10:23 AM

जी हां, ऐसा ही देखने को मिला है। आपको बता दें कि जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के वायरल वीडियो में वो मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज़ों को लंबे-लंबे शॉट मारते दिखे हैं। ऐसे में ये साफ हो गया है कि वो IPL 2025 के सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

Also Read

ये भी पढ़ें: वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL के एक मैच में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन! IPL 2025 में RCB के लिए खेलेगा लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी

ये भी जान लीजिए कि हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने एक प्रैक्टिस मैच खेला था जहां इस ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने महज़ 39 बॉल पर सेंचुरी ठोकते हुए नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान मैक्गर्क के बैट से 9 चौके और 10 छक्के निकले थे। यानी उन्होंने 19 बॉल पर चौके-छक्के जड़ते हुए 96 रन बना दिए थे। कुल मिलाकर फिलहाल ये संकेत मिल रहे हैं कि मैक्गर्क गज़ब की फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में अपनी विस्फोटक बैटिंग से तबाही मचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वो 3 खिलाड़ी जो IPL के इतिहास में हुए हैं सबसे ज्यादा बार DUCK पर आउट, RCB के दो EX प्लेयर भी हैं लिस्ट में शामिल

IPL 2025 मे मैक्गर्क को मिलेंगे इतने करोड़

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने दुनिया की सबसे मुश्किल लीग आईपीएल में पिछले साल डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन में 9 मैच खेले थे, जिसमें 234.04 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बैटिंग करते हुए 36.67 की औसत के साथ 330 रन बनाए थे। यही वज़ह थी कि मैक्गर्क को DC ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने का फैसला किया और पूरे 9 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वाड में बनाए रखा। 

Advertisement

Advertisement