IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना पहला मुकाबला सोमवार, 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेलेगी। गौरतलब है कि इस रोमांचक मैच से पहले DC के 22 वर्षीय यंग बैटर जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser McGurk) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों की बुरी तरह सुताई करते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही देखने को मिला है। आपको बता दें कि जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के वायरल वीडियो में वो मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज़ों को लंबे-लंबे शॉट मारते दिखे हैं। ऐसे में ये साफ हो गया है कि वो IPL 2025 के सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
Jake Fraser Mcgurk is not sparing anyone in nets pic.twitter.com/4mkF2tZl7V
— Abxd (@ABXD_DC) March 21, 2025