किस्मत का मारा McGurk बेचारा, मुफ्त में ही मिला RCB को सबसे बड़ा विकेट; देखें VIDEO
Jake Fraser McGurK Run Out: RCB के खिलाफ जेक फ्रेजर मैक्गर्क काफी शानदार बैटिंग कर रहे थे, लेकिन फिर वो रन आउट हो गए।
Jake Fraser McGurK Run Out: IPL 2024 का 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था जिसमें जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurK) रन आउट होकर अपना विकेट खो बैठे। ये 22 साल बल्लेबाज़ 8 बॉल पर 21 रन ठोक चुका था, लेकिन फिर किस्मत ने कुछ ऐसे मैक्गर्क को धोखा दिया कि अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैक्गर्क का विकेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के तीसरे ओवर में मिला। DC अपने दो विकेट पहले ही खो चुकी थी और ये ओवर आरसीबी के लिए यश दयाल कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर शाई होप ने एक स्ट्रेट शॉट खेला था जो कि सीधा बॉलर की तरफ गया।
Trending
यहां ये बॉल यश दयाल के हाथ पर लगी और उनसकी दिशा ही बदल गई। इस दौरान जेक फ्रेजर मैक्गर्क स्ट्राइकर एंड पर क्रीज छोड़ चुके थे। वो दो तीन कदम आगे बढ़ चुके थे और इसी बीच बॉल सीधा विकेट पर जा लगा। फ्रेजर ने ये सब देखकर वापस क्रीज के अंदर समय से पहुंचने का प्रयास भी किया, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके और वो बदकिस्मती से रन आउट हो गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
What a lucky wicket for RCB the dangerous Jake Fraser-McGurk goes out
— scOut Op (@ScOutoppp69) May 12, 2024
The aggression from Virat Kohli. #RCBvDC #ViratKohli #CSKvsRR
pic.twitter.com/FPwNxltnEm
आपको बता दें इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए डीसी के बल्लेबाज़ ज्यादा देर क्रीज पर समय भी नहीं बिता सके। जेक फ्रेजर बैटिंग करते हुए अच्छे दिख रहे थे, लेकिन उनके रन आउट के बाद डीसी का बैटिंग ऑर्डर बर्बाद हो गया। अक्षर पटेल (57) और शाई होप (29) ने कुछ रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली की टीम 19.1 ओवर तक ही मैदान पर टिक पाई और 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आरसीबी ने ये मैच 47 रनों से जीता।