Jasprit Bumrah Yorker Video: भारतीय टीम के दिग्गज़ तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गुरुवार, 02 अक्टूबर को वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st Test) के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन गज़ब की गेंदबाज़ी की और 14 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने अपनी बुलेट यॉर्कर से कैरेबियाई ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) का भी विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की इनिंग के 39वें ओवर में देखने को मिला। जस्टिन ग्रीव्स 40 से ज्यादा गेंद खेल चुके थे और उन्होंने 32 रन बना लिए थे। कुल मिलाकर वो मैदान पर सेट हो गए थे, ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने एक खतरनाक यॉर्कर डालकर उनकी इनिंग को खत्म करने का फैसला किया।
जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर का आखिरी गेंद डालते हुए ये बुलेट यॉर्कर डाला जिसे जस्टिन ग्रीव्स अपने बैट से डिफेंस करते हुए रोक ही नहीं पाए और आखिर में क्लीन बोल्ड हुए। खुद BCCI ने जसप्रीत बुमराह का ये वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।