भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन एक बार फिर थर्ड अंपायर के विवादित फैसले के कारण टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ। आलम ये था कि इस बार तो मैदान पर ठंडा दिमाग रखने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी भड़क गए और मैदानी अंपायर से थर्ड अंपायर की शिकायत करते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब जोर से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद ग्राउंड पर बैटिंग करने आते है और आते ही मैदानी अंपायर से बात करते हैं। वो अंपायर को थर्ड अंपायर की शिकायत करते हुए बोलते हैं, 'इसमें कोई निरंतरता नहीं है, पिछले गेम में थर्ड अंपायर ने अपना फैसला स्निको पर नहीं दिया था।'
Jasprit Bumrah https://t.co/nQ8KZO3xaR
— Nishant Rawat (@Nishant92787730) January 3, 2025
गौरतलब है कि यहां जसप्रीत बुमराह मेलबर्न टेस्ट के दौरान यशस्वी जायसवाल के विवादित तरीके से आउट दिये जाने की बात कर रहे थे। उस मैच में स्निको मीटर ने यशस्वी के बैट और बॉल के बीच कोई संपर्क नहीं दिखाया था, हालांकि इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने डिफलेक्शन के कारण जायसवाल को आउट दे दिया था। सिडनी टेस्ट में इसका उलटा देखने को मिला। अब थर्ड अंपायर ने वाशिंगटन सुंदर को स्निको मीटर के चलते ही भारतीय बल्लेबाज़ को आउट दिया है।
Jasprit Bumrah on DRS calls!#AUSvIND #Australia #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/7vX4fXyG9j
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 3, 2025