भारतीय टीम के मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) से दुनियाभर के बल्लेबाज़ खौफ खाते हैं। बुमराह अपनी यॉर्कर, बाउंसर, और बॉलिंग वेरिएशन के दम पर किसी भी बल्लेबाज़ को घुटने पर लाने का दम रखते हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर बुमराह किस बल्लेबाज़ से घबराते हैं या उन्हें किस बल्लेबाज़ को बॉलिंग करने में दिग्गज होती है। आपको बता दें कि खुद जसप्रीत बुमराह ने इसका जवाब दिया है।
दरअसल, भारतीय टीम का ये दिग्गज गेंदबाज़ हाल ही में चेन्नई में एक कॉलेज फंक्शन में पहुंचा था। यहां उनसे सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ को लेकर सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए बुमराह ने ऐसा कुछ कहा कि दुनिया एक बार फिर उनकी दीवानी हो गई है।
बुमराह बोले, 'मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं। असल बात ये है कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे दिमाग पर हावी हो जाए। मैं सभी की इज्जत करता हूं, लेकिन मन ही मन मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके। मैं विरोधी की बजाय खुद को देखता हूं, हर चीज पर मेरा कंट्रोल है और अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी।'
Jasprit Bumrah on batters tough to bowl to.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2024
- Bumrah with a Boom answer! pic.twitter.com/xd06WahoHu