VIDEO तीसरे टी-20 में मोहम्मद शमी के द्वारा ऐसी फील्डिंग करता देख बुमराह हुए खफा, गुस्से में दिया ऐसा रिएक्शन !
30 जनवरी। कीवी कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत
30 जनवरी। कीवी कप्तान केन विलियम्सन (95) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद सेडन पार्क मैदान न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के छक्के की बदौलत जीत दर्ज की। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है।
Trending
इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी चर्चा का विषय रही। वहीं भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टी-20 में बेहद ही महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन लूटा दिए। जसप्रीत बुमराह ने सुपरओवर के दौरान गेंदबाजी की और उस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने 17 रन बना लिए। बुमराह के लिए यह एक ऐसा दिन था जो हैरान करने वाला रहा।
Most runs conceded in a Super Over in T20Is
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) January 29, 2020
25 Daniel Vettori v WI, 2008
20 TIM SOUTHEE v IND, today*
19 Tim Southee v WI, 2012*
19 Fred Klassen v ZIM, 2019
17 JASPRIT BUMRAH v NZ, today
17 Marlon Samuels v NZ, 2012
17 Tim Southee v ENG, 2019
bowling 2nd#NZvIND
जसप्रीत बुमराह तीसरे टी-20 में काफी महंगे जरूर साबित हुए इसके अलावा अपने साथी खिलाड़ियों के फील्डिंग एफर्ट से भी काफी खफा दिखाई दिए। न्यूजीलैंड पारी के चौथे ओवर में मार्टिन गप्टिल ने बुमराह की गेंद पर हवा में पॉइंट की तरफ शॉट खेला जो छक्के के लिए गई लेकिन वहां पर मोहम्मद शमी ने अपने तरफ से कैच लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से थोड़ी दूर रह गई। मोहम्मद शमी के इस एफर्ट से जसप्रीत बुमराह थोडे़ परेशान और गुस्से में भी नजर आए। देखिए !
— Nishant Barai (@barainishant) January 29, 2020