जय शाह ने तिरंगा हाथ में लेने से किया इंकार, फैंस बोले- 'पापा से कहना अच्छा नागरिक होने के लिए तिरंगा फहराना जरूरी नहीं'
जय शाह ने भारत पाकिस्तान मुकाबले के दौरान तिरंगा झंडा हाथ में उठाने से इंकार किया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एशिया कप में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को महामुकाबले में 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा, लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर इंडिया ने बाज़ी मार ली। हालांकि इसके बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। दरअसल, यह वीडियो बीसीसीआई सचिन जय शाह से जुड़ा है जिसमें वह नेशनल फ्लेग यानि तिरंगे का उठाने से इंकार करते नज़र आ रहे हैं।
जी हां, बीसीसीआई सचिन और देश के गृह मंत्री(अमित शाह) के बेटे जय शाह ने भारत पाकिस्तान मैच के दौरान तिरंगा उठाने से इंकार कर दिया था। यह घटना हार्दिक पांड्या के बैट से निकले निर्णायक सिक्स के बाद घटी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इंडियन टीम की जीत के बाद जय शाह को तिरंगा लहराने के लिए इशारा करता है, लेकिन जय शाह झंडे को पकड़ने से इंकार कर देते हैं।
Trending
जय शाह के वायरल वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने सवाल करते हुए कहा कि क्या जय शाह को तिरंगा उठाने से एलर्जी है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, जय शाह को अपने पिता को बताना चाहिए कि नेशनल फ्लेज को फहराना या राष्ट्रगान पर खड़े होना राष्ट्रभक्ति की पहचान नहीं होती। ऐसे ही कई सारे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
Good that Amit Shah’s son Jay Shah didn’t indulge in flag-waving nationalism! He should tell his Dad that to be a good citizen you should not be needed to wave the national flag nor to stand up in a theater to sing national song. pic.twitter.com/qjCFSx4D84
— Rahul Yadav (Follow Back) (@RahulKu29607411) August 29, 2022
Shahrukh Khan was trolled when he hoisted the Indian flag for wearing shoes.
— Narundar (@NarundarM) August 29, 2022
Jay Shah remains a nationalist even after denying holding the tricolor.
Jay Shah is anti-national who refused to hold our National Flag #JaiBharat#VandeMataram
— Mukesh Mittal (@hallagullaboy) August 29, 2022
One Shah stole the heart of Indians Today whilst another shah didnt want to hold even the National Flag.
— Umamaheshwaran Panneerselvam (@UMA_1510) August 28, 2022
Naseem Shah -1
Jay Shah - 0 pic.twitter.com/xGrlnSHRDg
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक गुट ऐसा भी है जो जय शाह का बचाव करता नज़र आ रहा है। जय शाह के सपोर्ट्स का कहना है कि वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेंबर है जिस वज़ह से वह किसी एक देश का सपोर्ट नहीं कर सकते। इस वज़ह से उन्होंने तिरंगा उठाने से मना कर दिया था।
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के मुकाबले में हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ किया है, लेकिन इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की तरफ से मजबूत खेल देखने को नहीं मिला। हाल ही में इस वज़ह से ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने नाराज़गी जताई है।