Advertisement

Jitesh Sharma Rocked... ट्रेंट बोल्ट को मारा IPL 2025 का सबसे बवाल छक्का; 8 बॉल में जड़े 24 रन; देखें VIDEO

MI vs RCB मैच में जितेश शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट को 8 बॉल पर 24 रन जड़े। यहां उन्होंने बोल्ट को एक महाबवाल छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस उसे IPL 2025 का सबसे बेस्ट सिक्स भी कह रहे हैं।

Advertisement
Jitesh Sharma Rocked... ट्रेंट बोल्ट को मारा IPL 2025 का सबसे बवाल छक्का; 8 बॉल में जड़े 24 रन; देखे
Jitesh Sharma Rocked... ट्रेंट बोल्ट को मारा IPL 2025 का सबसे बवाल छक्का; 8 बॉल में जड़े 24 रन; देखे (Jitesh Sharma Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 08, 2025 • 12:30 PM

Jitesh Sharma Six Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बीते सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में महज़ 19 बॉल पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच जितेश ने MI के स्टार बॉलर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का भी लिहाज नहीं किया और उन्हें डेथ ओवर्स में 8 बॉल पर 24 रन जड़े। यहां उन्होंने बोल्ट को एक महाबवाल छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस उसे IPL 2025 का सबसे बेस्ट सिक्स भी कह रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 08, 2025 • 12:30 PM

सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा के सिक्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो कि RCB की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला था। यहां ट्रेंट बोल्ट ने अपने ओवर की तीसरी बॉल डालते हुए ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद को पिच करवाया था जिसे देखकर जितेश शर्मा ऑफ साइड की तरफ गए और फिर घुटने पर बैठकर स्कूप शॉट खेलते हुए फाइन लेग के ऊपर से 69 मीटर का गज़ब का छक्का जड़ दिया। आप इसका वीडियो नीचे देख सकते हे।

Also Read

जितेश ने बोल्ट को 8 बॉल में ठोके 24 रन

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट दुनिया के बेस्ट बॉलर्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन वानखेड़े के मैदान पर जितेश शर्मा के सामने उनकी एक नहीं चली। आलम ये रहा कि बोल्ट ने डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए जितेश को 8 बॉल डाली जिस पर उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ दिया। उन्होंने बोल्ट की गेंदबाज़ से दो सिंगल भी चुराए और इस तरह 8 बॉल पर 24 रन बटोरे।

RCB ने 12 रनों से जीता रोमांचक मैच

बात करें अगर इस मुकाबले की तो मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद RCB ने विराट कोहली (67 रन), रजत पाटीदार (64 रन), और जितेश शर्मा (नाबाद 40 रन) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। ये मैच ट्रेंट बोल्ट के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा क्योंकि उन्होंने 4 ओवर में 14.25 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 57 रन खर्चे। हालांकि इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी चटकाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 29 बॉल पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने 15 बॉल पर 42 रन ठोके। हालांकि उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से वो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 ही जोड़ पाए और ये मैच 12 रनों से गंवा बैठे।

Advertisement

Advertisement