Jitesh Sharma Six Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बीते सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में महज़ 19 बॉल पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच जितेश ने MI के स्टार बॉलर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का भी लिहाज नहीं किया और उन्हें डेथ ओवर्स में 8 बॉल पर 24 रन जड़े। यहां उन्होंने बोल्ट को एक महाबवाल छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस उसे IPL 2025 का सबसे बेस्ट सिक्स भी कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा के सिक्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो कि RCB की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला था। यहां ट्रेंट बोल्ट ने अपने ओवर की तीसरी बॉल डालते हुए ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद को पिच करवाया था जिसे देखकर जितेश शर्मा ऑफ साइड की तरफ गए और फिर घुटने पर बैठकर स्कूप शॉट खेलते हुए फाइन लेग के ऊपर से 69 मीटर का गज़ब का छक्का जड़ दिया। आप इसका वीडियो नीचे देख सकते हे।
It's been more than 4 hours, and yet I'm amazed by the way Jitesh Sharma scored this six against Boult.
— Aditya (@adityakumar480) April 7, 2025
This is a leaf from ABD's book of shots. https://t.co/MDDY8nIshM
जितेश ने बोल्ट को 8 बॉल में ठोके 24 रन