Advertisement

IND vs ENG 1st Test: क्या रविंद्र जडेजा के साथ हुआ धोखा? Joe Root ने बदला लेकर ऐसे किया OUT

IND vs ENG: भारतीय टीम की पहली इनिंग में रविंद्र जडेजा ने 87 रन बनाए। जो रूट ने जडेजा को LBW आउट करके पवेलियन भेजा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 27, 2024 • 11:12 AM
Advertisement

बैट पर लगी थी गेंद?

हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन रूट इंग्लैंड के लिए 120वां ओवर करने आए थे। इसी बीच उनकी तीसरी गेंद जडेजा के पैड से टकराई। यहां इंग्लिश टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने भी जडेजा को आउट मान लिया। हालांकि जडेजा अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थे और उन्होंने DRS का इस्तेमाल करने का फैसला किया।

Trending


जब थर्ड अंपायर ने इस घटना का वीडियो देखा तब ऐसा लगा मानो जडेजा के पैड से पहले बैट से गेंद टकराई है। हालांकि यहां अंपायर को पक्का सबूत नहीं मिल रहा था जिस वजह से उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ सहमत होने का फैसला किया और जडेजा को अपना विकेट खोना पड़ा। यही वजह है फैंस निराश हैं।

ये भी पढ़ें: 'शतक नहीं बना पाएंगे यशस्वी', 2 घंटे पहले केविन पीटरसन ने कर दी थी भविष्यवाणी

रूट ने लिया जडेजा से बदला

ये भी जान लीजिए कि जो रूट ने जडेजा को आउट करके अपना बदला भी लिया है। दरअसल, इंग्लिश इनिंग के दौरान जडेजा ने ही रूट को आउट किया था। रूट 60 गेंद खेलकर सिर्फ 29 रन ही बना पाए थे और अब उन्होंने जडेजा का विकेट चटकाकर कहीं ना कहीं हिसाब बराबर कर लिया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए रूट ही सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने  29 ओवर किये और 79 रन देकर 4 विकेट झटके।



Cricket Scorecard

Advertisement