Advertisement

आग उगल रहे थे नसीम, Joe Root ने स्कूप शॉट जड़कर शांत किया 19 साल का गेंदबाज़; देखें VIDEO

PAK vs ENG 1st Test: जो रूट ने नसीम शाह के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में अपने चित परिचित अंदाज में स्कूप शॉट खेलकर सुर्खियां लूटी हैं।

Advertisement
Cricket Image for आग उगल रहे थे नसीम, Joe Root ने स्कूप जड़कर शांत किया 19 साल का गेंदबाज़; देखें VI
Cricket Image for आग उगल रहे थे नसीम, Joe Root ने स्कूप जड़कर शांत किया 19 साल का गेंदबाज़; देखें VI (Joe Root)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 04, 2022 • 02:35 PM

JOE ROOT SCOOP SHOT: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट रावलपिंडी की सपाट पिच का पहली इनिंग में फायदा नहीं उठा सके। वह महज़ 23 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन जब उन्हें दूसरी इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला तब उन्होंने अपनी क्लास नसीम शाह के खिलाफ शानदार स्कूप शॉट खेलकर दिखाई। यह शॉट फैंस को काफी पसंद आया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 04, 2022 • 02:35 PM

नसीम के उड़े होश: एक ऐसी पिच जहां तेज गेंदबाज़ों को मदद नहीं मिल रही, वहां इंग्लैंड के खिलाफ नसीम ने पहली इनिंग में 3 विकेट चटकाए थे। मेहमानो की दूसरी इनिंग में भी नसीम बेन डकेट को अपनी आग उगलती गेंद पर शिकार बनाकर शून्य के स्कोर पर आउट कर चुके थे, लेकिन जब उनका सामना जो रूट से हुआ तब उनकी एक नहीं चली।

Trending

इंग्लिश पारी के 11वें ओवर में जो रूट ने नसीम शाह की तेज तर्रार गेंद को चतुराई दिखाकर बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया। 19 वर्षीय नसीम ने स्टार बल्लेबाज़ के खिलाफ शॉट पिच गेंद की थी जिस पर इंग्लिश बैटर ने पूर्व निर्धारित स्कूप शॉट खेला। रूट ने टेढ़ा बल्ला पकड़ा और फिर बाउंड्री के पीछे चौका जड़ दिया। यही वज़ह है अब इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान की पहली इनिंग को मिलकर कुल 7 शतक लग चुके हैं। इंग्लिश टीम की दूसरी इनिंग में भी खबर लिखे जाने तक दो खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगा दिया है। मैदान पर जो रूट (52*) और हैरी ब्रूक्स (25*) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 147 है। यह मैच ड्रॉ होता नज़र आ रहा है।

Advertisement

Advertisement