JOE ROOT SCOOP SHOT: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट रावलपिंडी की सपाट पिच का पहली इनिंग में फायदा नहीं उठा सके। वह महज़ 23 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन जब उन्हें दूसरी इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला तब उन्होंने अपनी क्लास नसीम शाह के खिलाफ शानदार स्कूप शॉट खेलकर दिखाई। यह शॉट फैंस को काफी पसंद आया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नसीम के उड़े होश: एक ऐसी पिच जहां तेज गेंदबाज़ों को मदद नहीं मिल रही, वहां इंग्लैंड के खिलाफ नसीम ने पहली इनिंग में 3 विकेट चटकाए थे। मेहमानो की दूसरी इनिंग में भी नसीम बेन डकेट को अपनी आग उगलती गेंद पर शिकार बनाकर शून्य के स्कोर पर आउट कर चुके थे, लेकिन जब उनका सामना जो रूट से हुआ तब उनकी एक नहीं चली।
THE ROOT SCOOP pic.twitter.com/biCRuMj2SF
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) December 4, 2022
इंग्लिश पारी के 11वें ओवर में जो रूट ने नसीम शाह की तेज तर्रार गेंद को चतुराई दिखाकर बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया। 19 वर्षीय नसीम ने स्टार बल्लेबाज़ के खिलाफ शॉट पिच गेंद की थी जिस पर इंग्लिश बैटर ने पूर्व निर्धारित स्कूप शॉट खेला। रूट ने टेढ़ा बल्ला पकड़ा और फिर बाउंड्री के पीछे चौका जड़ दिया। यही वज़ह है अब इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।