इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच एक तरफ इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला कप्तान कीरोन पोलार्ड सरे की तरफ से खेलते नज़र आ रहे हैं। कैरेबियाई स्टार पोलार्ड सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी के लिए ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ी और खासतौर पर फील्डिंग के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में जाने जाते हैं, लेकिन टी20 ब्लास्ट के एक मैच में पोलार्ड को खुद की ही कड़वी दवा का स्वाद चखना पड़ा है।
दरअसल, इस टूर्नामेंट में रविवार (19 जून) को सरे और हैम्पशायर के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पोलार्ड गेंदबाज़ों की अच्छी तरह से क्लास लगाते नज़र आ रहे थे। पोलार्ड 34 रन बना चुके थे, लेकिन तभी हैम्पशायर के एक खिलाड़ी ने बाउंड्री पर उन्हीं की तरफ एक असंभव सा कैच लपका और वह पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए।
यह घटना सरे की पारी के 16वें ओवर की है। इससे पहले तक पोलार्ड 21 गेंदों पर 34 रन ठोक चुके थे, जिसके दौरान उनके बल्ले से 3 करारे चौके और 2 बड़े छक्के देखने को मिले थे। कैरेबियाई स्टार रंग में नज़र आ रहा था, ऐसे में उन्होंने गेंदबाज़ जेम्स फुलर की चौथी बॉल पर हवाई फायर करते हुए बाहर का रास्ता दिखाना चाहा।
WHAT A CATCH
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2022
Joe Weatherley, that is insane. #Blast22 pic.twitter.com/vNKHmXuX3I