Ravindra Jadeja Wicket Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने पहले ही ओवर में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आउट करते हुए टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया। पहली इनिंग में रविंद्र जडेजा 40 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हुए।
ये पूरी घटना टीम इंडिया की पहली इनिंग के 85वें ओवर में घटी जो कि दूसरे दिन के खेल का दूसरा ही ओवर था। इंग्लैंड के लिए ये ओवर जोफ्रा आर्चर करने आए थे जिन्होंने पांचवीं गेंद लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर करके आउट स्विंग करवाई।
यहां पर रविंद्र जडेजा फंस गए। दरअसल, आर्चर की ये बॉल पिच से टकराने के बाद तेजी से बैटर की तरफ गई और बाहर की तरफ स्विंग भी हुई। जडेजा इसे डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वो स्विंग को पढ़ नहीं पाए जिसके कारण बॉल पर उनके बैट का बाहरी किनारा लगा और फिर वो बॉल सीधा सेंकेड स्लिप के हाथों में चली गई।