Jonny Bairstow Catch: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे मेजबान टीम इंग्लैंड ने 49 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस मुकाबले में इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने शानदार विकेटकीपिंग की और इसी बीच उन्होंने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जॉनी बेयरस्टो का यह कैच ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान देखने को मिला। मैदान पर मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने मोईन अली को अटैक पर लगाया। 76वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोईन ने मिचेल मार्श को अपनी फिरकी में फंसाया जिसके बाद यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गेंद पर अपने बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा बैठा।
OH MY BAIRSTOW! #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/kupdlthVIU
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
मोईन की गेंद मार्श के बैट का ऐज लेकर उनके पैड से टकराई जिसके बाद वह सीधा विकेटकीपर की दाईं और गई। यहां जॉनी बेयरस्टो ने गजब फुर्ती दिखाई और दाई और कूद लगाकर एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर मिचेल मार्श की पारी का अंत कर दिया। बेयरस्टो का यह कैच देखकर बल्लेबाज हैरान रह गया, वहीं इंग्लिश टीम जोश से भर गई।