Jonny Bairstow Run Out: लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे से चतुराई दिखाकर इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में बेयरस्टो को महज 10 रनों के स्कोर पर रन आउट करके पवेलियन भेज दिया। बेयरस्टो के आउट होने के बाद इंग्लिश फैंस काफी नाराज नज़र आए। लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को चीटर कहा गया, वहीं एमसीसी मेंबर्स तक ने लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में मेहमान टीम के खिलाड़ियों को भला बुरा कहा।
इंग्लिश मीडिया से लेकर फैंस तक हर कोई स्पिरिट ऑफ गेम की बात कर रहा है। इंग्लिश प्रशंसकों का मानना है कि एलेक्स कैरी को इस विवादित तरीके से बल्लेबाज़ को आउट नहीं करना चाहिए था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो इंग्लैंश फैंस की आंखें खोलकर उन्हें चुप होने पर मजबूर कर देगा।
Thought we had seen this before. Jonny Bairstow attempting to catch Marnus Labuschagne stepping out of his crease two days ago. #Ashes @wwos @9NewsAUS pic.twitter.com/U28fEvlEu8
— Sam Djodan (@samdjodan) July 2, 2023
जी हां, यह वीडियो है जॉनी बेयरस्टो का। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ही विकेटकीपिंग कर रहे हैं और लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन एक ऐसी घटना घटी जो यह साबित करती है कि मैच के पांचवें दिन एलेक्स कैरी ने जो किया, अगर वहां बेयरस्टो विकेटकीपर के तौर पर खड़े होते तो वो भी ऐसा ही करते।
This is going to be talked about a lot in the coming days! #CricketTwitter #AUSvENG #Australia #England pic.twitter.com/AoSluC6ptV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 2, 2023