GT vs MI: क्या आपने देखी IPL इतिहास की सबसे धीमी गेंद! Jos Buttler ने भी जड़ दिया चौका; देखें VIDEO
IPL 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के नए बॉलर सत्यानारायण राजू ने एक बेहद ही धीमा बाउंसर फेंका जिस पर जोस बटलर ने लंबा इंतजार करके करारा चौका जड़ दिया।

Satyanarayana Raju Slower Ball Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नवें मुकाबले में बीते शनिवार, 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली। दरअसल, MI के नए बॉलर सत्यनारायण राजू (Satyanarayana Raju) ने एक बेहद ही धीमा गेंद डिलीवर किया था जिस पर जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी काफी इंतजार करके शॉट खेला और चौका जड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। यहां सत्यनारायण राजू ने जोस बटलर को ओवर का दूसरा गेंद डिलीवर करते हुए एक स्लोअर बाउंसर फेंका था। गौरतलब है कि ये गेंद इतना धीमा था कि बैटर के पास तक काफी देर से पहुंचा। इसी बीच जोस बटलर ने भी अपना अनुभव दिखाया और बॉल का लंबा इंतजार करने के बाद आखिर में फाइन लगे और डीप स्क्वायर लेग के बीच से चौका जड़ दिया। आपको बता दें कि फैंस तो इसे आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा गेंद कह रहे हैं। आप इसका वीडियो नीचे देख सकते हो जिसे खुद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।
Waited, waited... & muscled! #JosButtler had enough time to put that one away to the boundary!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
Watch the LIVE action https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar pic.twitter.com/FEghx6ALa4
बात करें अगर इस मुकाबले में जोस बटलर के प्रदर्शन की तो उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 24 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ सत्यनारायण राजू ने मुबंई इंडियंस के लिए 3 ओवर किए और 40 रन देकर एक सफलता हासिल की। उन्होंने राशिद खान का विकेट चटकाया जो कि 4 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन की 41 बॉल पर 63 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी इनिंग सूर्यकुमार यादव ने खेली जो कि 28 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में वो 20 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर 160 रन ही जोड़ पाए और 36 रनों से ये मैच हार गए। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ये दूसरी हार है।