Jos Buttler Catch Video: जोस बने बॉस, हवा में उड़कर लपक लिया हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
Jos Buttler Catch Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जोस बटलर एक शानदार कैच पकड़ते नज़र आए हैं।
Jos Buttler Catch Video: 32 वर्षीय इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर मैदान पर अपनी फिटनेस के दम पर काफी हैरतअंगेज कैच पकड़ते हैं। विकेट के पीछे बटलर को दुनिया के सबसे चुस्त विकेटकीपर में से एक माना जाता है। बटलर ने विकेटकीपिंग करते हुए कई अद्भूत कैच पकड़े हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर जोस बटलर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विकेटकीपिंग के दौरान डाइव करके एक शानदार कैच लपकते नज़र आए हैं।
बटलर का यह कैच इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में जोस बटलर लंकाशायर टीम का हिस्सा हैं। बीती शाम (रविवार, 2 जुलाई) यहां नॉर्थहैम्पटनशायर और लंकाशायर की टीम आमने-सामने थी जिसके दौरान बटलर ने यह हैरतअंगेज कैच पकड़ा।
Trending
नॉर्थहैम्पनशायर की इनिंग के तीसरे ओवर के दौरान मैदान पर रिकार्डो वास्कोनसेलोस बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लंकाशायर के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे ल्यूक वुड। बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने वास्कोनसेलोस को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर किया। यहां बल्लेबाज़ से गलती हुई और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ चली गई।
WHAT A CATCH BY JOS BUTTLER.pic.twitter.com/e60rQ0BGlp
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2023
विकेट के पीछे ग्लव्स के साथ जोस बटलर तैनात थे और यहां उन्होंने मौका देखकर अपनी बाईं और डाइव लगाई। गेंद उनसे दूर था, लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी ने गेंद को निकलने नहीं दिया और एक बेहतरीन कैच पकड़कर बल्लेबाज़ की इनिंग को खत्म किया। यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लंकाशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। इसके जवाब में लंकाशायर की टीम ने सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट की नाबाद 51 गेंदों पर 74 रनों की पारी के दम पर यह मैच बेहद आसानी से 16.4 ओवर में 139 रन बनाकर जीत लिया। गौरतलब है कि जोस बटलर बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ खास नहीं कर सके और महज 11 रन बनाकर आउट हुए।