VIDEO बिग बैश लीग में लगा इतना लंबा छक्का की अंपायर, गेंदबाज और खुद बल्लेबाज भी रह गया हैरान
30 दिसंबर, (CRICKETNMORE)। बिग बैश लीग 2017-18 में खेले गए 11वें मैच में सिडनी थंडर्स की टीम ने होबार्ट हरिकेन्स 57 रन से हरा दिया। इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर सिडनी थंडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। मयंक अग्रवाल की गर्लफ्रेंड
30 दिसंबर, (CRICKETNMORE)। बिग बैश लीग 2017-18 में खेले गए 11वें मैच में सिडनी थंडर्स की टीम ने होबार्ट हरिकेन्स 57 रन से हरा दिया। इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर सिडनी थंडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। मयंक अग्रवाल की गर्लफ्रेंड
पहले खेलते हुए सिडनी थंडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर ने धमाकेदार 41 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। अपनी पारी में जोस बटलर ने 5 चौके और 4 छक्के जमाए। जोस बटलर ने अपनी पारी दौरान थॉमस रोजर्स की गेंद पर एक ऐसा छक्का जड़ा जो लगभग 110 मिटर लंबा था। इस छक्के को देखकर हर कोई दंग रह गया।
Trending
होबार्ट हरिकेन्स की टीम 19.3 ओवर में केवल 109 रन पर ऑल आउट हो गई। सिडनी थंडर्स की तरफ से गेंदबाज सभी गेंदबाजों ने 2 - 2 विकेट चटकाए। देखिए जोस बटलर के द्वारा जमाया गया 110 मीटर लंबा छक्का►
Jos Buttler really got a hold of this one! LIVE: https://t.co/DpYBoV3ZhS #BBL07 pic.twitter.com/N8Jig2Qotl
— KFC Big Bash League (@BBL) December 30, 2017