Josh Hazelwood Video: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने बीते बुधवार, 25 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट (WI vs AUS 1st Test) के पहले दिन 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 13 रन देकर 1 विकेट झटका। गौरतलब है कि जोश ने एक बेहद ही बवाल इनस्विंग गेंद डालते हुए वेस्टइंडीज के नाइट वॉचमैन जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना वेस्टइंडीज की पहली इनिंग के 17वें ओवर में घटी। कैरेबियाई टीम अपने तीन विकेट खो चुकी थी और वहां से दिन का खेल खत्म होने तक अपने किसी एक और मुख्य बल्लेबाज़ का विकेट नहीं खोना चाहती थी। यही वज़ह रही उन्होंने अपने स्पिन बॉलर जोमेल वारिकन को नाइट वॉचमैन की तरह बैटिंग करने के लिए नंबर-5 पर भेज दिया।
हालांकि जोश हेजलवुड ने कैरेबियन टीम का ये फैसला गलत साबित करने में बहुत देर नहीं लगाई और 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक कमाल की इनस्विंगर डालते हुए वारिकल को क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया। बता दें कि जोमेल वारिकल जो कि दूसरे बैटर्स का विकेट बचाने मैदान पर आए थे वो अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 2 गेंद खेलकर ही आउट हो गए। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
After a shaky start with the bat, Australia hit back hard — leaving Windies wobbling at 57/4 by stumps.
— FanCode (@FanCode) June 25, 2025
Day 2 promises fireworks. Can the hosts hit reset?
Catch it LIVE on FanCode! #WIvAUS pic.twitter.com/FTRing6p2D