15 दिसंबर। कप्तान विराट कोहली और भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया के सामने भारत को संभालने की भरपूर कोशिश की लेकिन 82 रन के योग पर पुजारा आउट होकर पवेलियन पहुंच गए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पुजारा ने 24 रन की पारी खेली और कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट लिए 74 रन की पार्टनरशिप कर भारत को काफी हद तक शुरूआती मुश्किल हालात से बाहर निकालने में सफल रहे।
भारत ने दिन के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया को 326 रनों पर पवेलियन भेज दिया था। पहले सत्र में हालांकि मेजबान टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थी और मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय को पवेलियन भेज दिया था। इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी। पहले सत्र में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर छह रन था। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दूसरे सत्र की शुरुआत भी भारत के लिए अच्छी नहीं रही। जोश हेजलवुड ने लोकेश राहुल (2) को आठ के कुल स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया।