WI vs AUS 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केंगिस्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जा रहा है जहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी बीच कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ जायडेन सील्स (Jayden Seales) ने जोश इंगलिस (Josh Inglis) का विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस घटना का वीडियो खुद वेस्टइंडीज के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बैटर जोश इंगलिस अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारते हुए अपना विकेट गिफ्ट करते नज़र आए हैं।
Windies Cricket के अकाउंट से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जायडेन सील्ड ओवर का चौथा गेंद डिलीवर करते हुए एक इनस्विंग बॉल फेंकते हैं जिस पर जोश बॉल को लीव करते हुए अपना विकेट खो देते हैं। दरअसल, हुआ ये कि जोश इंगलिस को उम्मीद नहीं थी कि जायडेन सील्स का बॉल पिच से टकराने के बाद अंदर की तरफ आएगा जिस वज़ह से उन्होंने बॉल को छोड़ने का फैसला किया। यहां पर ही वो चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड होते हुए आउट हुए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
WICKET! You can't keep Jayden Seales out of the action!#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/VVGxKBMZQi
— Windies Cricket (@windiescricket) June 26, 2025