Advertisement
Advertisement
Advertisement

जो जेम्स एंडरसन और ब्रॉड नहीं कर पाए वो जोश टंग ने कर दिखाया, स्टीव स्मिथ को ऐसे किया आउट; देखें VIDEO

लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड फ्लॉप रहे, लेकिन इसी बीच युवा गेंदबाज़ जोश टंग ने तीन सफलताएं हासिल की।

Advertisement
जो जेम्स एंडरसन और ब्रॉड नहीं कर पाए वो जोश टंग ने कर दिखाया, शतकवीर स्टीव स्मिथ को ऐसे किया आउट; दे
जो जेम्स एंडरसन और ब्रॉड नहीं कर पाए वो जोश टंग ने कर दिखाया, शतकवीर स्टीव स्मिथ को ऐसे किया आउट; दे (Josh Tongue)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 29, 2023 • 05:45 PM

लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने 184 गेंदों का सामना करते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ 110 रन ठोके और अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक पूरा किया। लॉर्ड्स की हरी पिच पर इंग्लिश गेंदबाज़ पूरी तरह स्मिथ के आगे बेबस नज़र आए। हालांकि इसके बाद मेजबान टीम के युवा गेंदबाज़ जोश टंग ने जिम्मेदारी उठाई और ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 96वें ओवर में स्मिथ को बेन डकेट के हाथों कैच आउट करवाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 29, 2023 • 05:45 PM

जी हां, 25 वर्षीय जोश टंग ने लॉर्ड्स के मैदान पर वह किया जो टीम के अनुभवी गन गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में एंडरसन और ब्रॉड पूरी तरह बेरंग नज़र आए और उन्होंने महज एक-एक सफलता हासिल की। हालांकि इसी बीच जोश टंग ने रॉबिन्सन और जो रूट के साथ बॉलिंग की जिम्मेदारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 416 रनों पर समेटने के लिए तीन विकेटो का योगदान किया।

Trending

स्टीव स्मिथ को भी जोश टंग ने ही अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 96वें ओवर की दूसरी गेंद पर टंग ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके विपक्षी बल्लेबाज़ से गलती करवाई जिसके बाद बेन डकेट ने एक शानदार कैच पकड़कर स्मिथ की पारी को खत्म किया। स्मिथ के अलावा टंग ने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को भी आउट किया।

बता दें कि इस मैच में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी़ करने का फैसला किया था क्योंकि उनका मानना था कि लॉर्ड्स टेस्ट में पिच और कंडीशन से गेंदबाज़ों को फायदा मिलेगा। लेकिन उनका यह फैसला बहुत सटीक साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में स्मिथ के शतक के दम पर 416 रन बनाए हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लिश टीम इसका जवाब कैसे देती है। गौरतलब है कि गन गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की फॉर्म इंग्लिश टीम के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (क्प्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन    

Advertisement

Advertisement