बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के सामने पूरी तरह घुटने पर नज़र आए। आलम ये था कि रबाडा ने दोनों ही इनिंग में मुशफिकुर को क्लीन बोल्ड करके आउट किया और दोनों ही बार स्टंप जड़ से उखड़कर जमीन पर गिर गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ढाका टेस्ट में जब मुशफिकुर बांग्लादेश की पहली इनिंग में बैटिंग करने आए थे तब कगिसो रबाडा ने अपनी घातक इनस्विंग डिलीवरी से मुशफिकुर के होश उड़ाते हुए उन्हें बोल्ड किया था। इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी बॉल को छू भी नहीं पाया और उनकी ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप जड़ से उखड़कर जमीन पर गिर गई थी।
Wicket number 300 for Kagiso Rabada
— FanCode (@FanCode) October 21, 2024
He is the only bowler in the history of Test cricket to reach the milestone with a strike rate of less than 40.#BANvSAonFanCode pic.twitter.com/RtUUphAwYE
ऐसा ही नज़ारा बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में भी देखने को मिला। यहां एक बार फिर रबाडा ने बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ को आउट किया। इस बार रबाडा ने स्टंप को टारगेट करते हुए अपना बॉल डिलीवर किया था जिसके सामने मुशफिकुर बेबस दिखे। वो बॉल को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन यहां उनकी तकनीक इस कदर खराब थी कि वो बॉल बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा मिडिल स्टंप से टकराया।
Mushfiqur's middle stump goes missing
— FanCode (@FanCode) October 23, 2024
Rabada's been too hot to handle as he gets his 4th wicket! #BANvSAonFanCode pic.twitter.com/TOtriuQCud