Kagiso Rabada Video: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (ICC WTC 2025 Final) में गज़ब गेंदबाज़ी कर रहे हैं और उन्होंने मुकाबले के तीसरे दिन नाथन लियोन (Nathan Lyon) को आउट करते हुए साउथ अफ्रीका को इनिंग की 9वीं सफलता दिलाई है।
ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 43वें ओवर में घटी जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कगिसो रबाडा ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर करते हैं जो कि पिच से टकराने के बाद अंदर की तरफ आती है और लियोन के सीधा पैड से जाकर टकराती है।
इसके बाद कगिसो रबाडा जोरदार अपील करते हुए अंपायर से नाथन लियोन को आउट देने की मांग करते हैं, जो कि हो भी जाता है। हालांकि यहां नाथन लियोन भी अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए DRS ले लेते हैं। इसके बाद इस पूरी घटना को थर्ड अंपायर ध्यान से जांचते हैं और आखिरी में रिव्यू देखकर ये साफ कर देते हैं कि यहां लियोन LBW आउट हो चुके हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
#Rabada strikes early in Day 3 with a beauty, trapping #Lyon for LBW
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 13, 2025
LIVE NOW https://t.co/PT5JiWpOzV#WTCFinal | #SAvAUS | Day 3, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/dFWkNo7KvV