Kagiso Rabada Six Video: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने रावलपिंडी टेस्ट में मेहमान टीम की पहली इनिंग में नंबर-11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और 61 गेंदों पर 71 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच रबाडा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को भी एक क्लासिक सिक्स जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 107वें ओवर में देखने को मिला। यहां शाहीन पाकिस्तान के लिए अपना 24वां ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर कगिसो रबाडा ने गेंद को अपने बैट के मिडिल किया और शाहीन को आईना दिखाते हुए एक बेहद ही कमाल गज़ब का छक्का मारा।
जान लें कि सोशल मीडिया पर कगिसो रबाडा के क्लासिक सिक्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। खास बात ये भी है कि पाकिस्तानी फैंस भी रबाडा के इस सिक्स को सोशल मीडिया पर काफी इन्जॉय कर रहे हैं।