Advertisement
Advertisement
Advertisement

केन विलियमसन ने फिर दिखाई क्लास, मोईन अली की गेंद पर जड़ा एक हाथ से छक्का, देखें VIDEO

Kane Williamson One Handed Six: केन विलियमसन ने सीएसके के खिलाफ काफी धीमी पारी खेली, लेकिन इसी बीच उन्होंने फैंस को अपनी क्लास दिखाने का मौका नहीं गंवाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 09, 2022 • 19:11 PM
Cricket Image for केन विलियमसन ने फिर दिखाई क्लास, मोईन अली की गेंद पर जड़ा एक हाथ से छक्का, देखें V
Cricket Image for केन विलियमसन ने फिर दिखाई क्लास, मोईन अली की गेंद पर जड़ा एक हाथ से छक्का, देखें V (Kane Williamson One Handed Six)
Advertisement

IPL Season 15: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच को SRH की टीम ने आठ विकेट से जीत लिया है। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 89 रनों की शानदार साझेदारी की। इसी बीच केन के बल्ले से एक अद्भूत छक्का देखने को मिला जिसे बॉउंड्री के पार भेजने के लिए केन को अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ा।

सीएसके के द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की सलामी जोड़ी में अभिषेक शर्मा ने हिटर की भूमिका निभाई वहीं केन अपना विकेट संभालते हुए उनका साथ देते नज़र आए। हालांकि, केन विलियमसन ने 32 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। लेकिन इससे पहले हैदराबाद के कप्तान ने फैंस का दिन बनाते हुए ऐसा शॉट खेला, जिसे देखकर फैंस काफी खुश नज़र आए। 

Trending


दरअसल, इस मैच में केन ने एक वन हैंड शॉट खेला, जो कि बेहद ही शानदार तरीके से टाइम किया गया था। विलियमसन का ये शॉट एसआरएच की पारी के 8वें ओवर में देखने को मिला। यह ओवर सीएसके के लिए मोईन अली करने आए थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर केन ने मोईन को टारगेट करते हुए अपने कदम आगे बढ़ाए और बॉल की पिच पर पहुंचते हुए एक हाथ से 83 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि कप्तान विलियमसन ने यह शानदार छक्का तो लगाया लेकिन उनकी पारी बेहद ही धीमी रही। केन ने आउट होने से पहले 32 रन बनाने के लिए 40 बॉल खर्चे और सिर्फ 80 के स्ट्राइकरेट से रन बनाए, वहीं उनके साथ खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की।


Cricket Scorecard

Advertisement