Khushdil Shah Catch: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ 4th T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को माउंट माउंगानुई के बे ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां पाकिस्तानी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी खुशदिल खाह (Khushdil Shah) ने टिम सेफर्ट (Tim Seifert) का एक बवाल कैच पकड़कर पाकिस्तानी फैंस का दिल खुश कर दिया है। सोशल मीडिया पर खुशदिल के कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, खुशदिल का ये कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के पांचवें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए ये ओवर हारिस रऊफ करने आए थे जिनकी पहली ही बॉल पर टिम सेफर्ट ने पुल शॉर्ट खेलते हुए डीप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट खेल दिया था।
टिम सेफर्ट के बैट से टकराने के बाद ये गेंद काफी तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन इसी बीच फ्रेम में खुशदिल शाह की एंट्री हुई। यहां ये पाकिस्तानी खिलाड़ी दौड़ते हुए पहले गेंद के पास पहुंचा और फिर आखिर में एक कमाल का डाइव करके बॉल जमीन पर गिरने से पहले दोनों हाथों से लपक लिया। खुशदिल का ये कैच बेहद ही शानदार था जिसे देखकर पाकिस्तानी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी फैंस को ये कैच खूब पसंद आ रहा है और पाकिस्तानी फैंस खुशदिल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
STUNNING CATCH BY KHUSHDIL.#PakistanCricket #PAKvNZ pic.twitter.com/TGat10XYos
— Tajamul (@Tajamul132) March 23, 2025