आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद एक बार फिर केकेआर का टॉप ऑर्डर फ्लॉप होता नज़र आया। केकेआर ने अपने तीन विकेट पावरप्ले के दौरान महज 31 रन तक गंवा दिए थे, जिसके दौरान टी नटराजन अपने पुराने रंग में नज़र आए। अब उन्हीं से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में थंगरासू नटराजन ने अपने पहले ओवर में कहर बरपाती गेंदबाज़ी के दम पर केकेआर के दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और उनकी बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ कर रख दी। इसी बीच उन्होंने केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर को भी आउट किया और अब उसी विकेट का वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।
दरअसल नटराजन सनराइजर्स के लिए पावरप्ले के दौरान चौथे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए थे। वैसे तो बाएं हाथ का यह गेंदबाज़ अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मैच में नटराजन ने वेंकटेश को अपनी मैजिकल गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि नटराजन ने अपने ओवर की पहली ही बॉल वेंकटेश को लहराती हुई इनस्विंग डिलीवरी की थी, जिस पर वेंकटेश बिल्कुल ही भौचक्के रह गए और बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकलती हुई मिडिल स्पंट पर जाकर लगी। यहीं कारण है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।